उत्तराखंड

तीर्थ चेतना न्यूज: गांव प्रधानों की चुनौती – जनप्रतिनिधियों के बयान से उठेगा पर्दा




तीर्थ चेतना न्यूज

नरेंद्रनगर। ग्राम प्रधानों ने अपर जिलाधिकारी द्वारा किए गए गलत व्यवहार की शिकायत जिलाधिकारी से की है।

ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि जिलाधिकारी के निर्देश के बाद प्रधान ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट के कार्याें से घरों पर आ रही दरारों के संबंध वार्ता करने गए थे। आरोप है कि इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया।

यह भी पढ़ें 👉  बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र पहुंचे केदारनाथ धाम, यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

यही नहीं ज्ञापन में की गई मांगों पर भी उन्होंने कठोर शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि प्रधान झूठे होते हैं। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग भी किया गया। जनप्रतिनिधियों के इन आरोपों पर एडीएम का पक्ष नहीं मिल सका। मिलने पर प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  कमान:जिलाधिकारी देहरादून ने कमान संभालते ही, शुरू की ये पहल

इस मौके पर ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश प्रवक्ता पुष्पा रावत,प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष राणाकोटी, नरेंद्र नगर ब्लॉक उपाध्यक्ष सपना रावत, नरेंद्रनगर ब्लॉक अध्यक्ष धन सिंह साजवाण। जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा , जिला पंचायत सदस्य जयवीर रावत , बुद्धि आर्या आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि:एसआरएचयू के छात्र शूटर शौर्य सैनी ने गोल्ड मेडल हासिल कर रचा इतिहास

Most Popular

To Top