उत्तराखंड

Big breaking:उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अपडेट,इतने केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा,,,




देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा प्रदेश में 1332 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। जिनमें सबसे अधिक परीक्षा केंद्र पौड़ी जनपद में बनाए गए हैं। वहीं, चंपावत में सबसे कम परीक्षा केंद्र हैं। दसवीं में 1,29,700 व बारहवीं में 1,13,529 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सबसे ज्यादा परीक्षार्थी हरिद्वार और सबसे कम चंपावत में है।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर की राज्य स्तरीय केंद्र निर्धारण समिति की  शिक्षा निदेशालय में बैठक आयोजित की गई। परिषद की सचिव डा. नीता तिवारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक भौतिक संसाधन एवं सुरक्षा आदि का भली-भांति परीक्षण कर लिया जाए। इसकी सूचना परिषद कार्यालय को समय पर भेजना सुनिश्चित करें। परीक्षा केंद्रों की सूची सभी जनपदों को उपलब्ध कराई जा रही है। सभी जनपद अपने-अपने केंद्रों को अच्छी तरह जांच लें।
उन्होंने बताया कि हरिद्वार में सबसे अधिक 41,885 और चंपावत में सबसे कम 7806 परीक्षार्थी, परीक्षा में सम्मलित होंगे।वहीं, पौड़ी जनपद में सबसे अधिक 165 और चंपावत में सबसे कम 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश में 191 परीक्षा केंद्र संवेदनशील व 18 अति संवेदनशील हैं। स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली के तहत 17 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पिछले सत्र की तुलना में इस बार 21 परीक्षा केंद्र कम बनाए गए हैं। बैठक में परिषद की सभापति सीमा जौनसारी, सभी मुख्य शिक्षा अधिकारी, अपर सचिव बीएमएस रावत, संयुक्त सचिव केके वार्ष्णेय, प्रशासनिक अधिकारी इंद्रेश लोहानी, प्रधान सहायक भूपेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्सव: गणेश उत्सव पर एम्स ने चलाया स्वच्छता अभियान,नि.मेयर अनिता ममगाईं ने की शिरकत
12,894 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top