उत्तराखंड

लापरवाही:सिस्टम,जरा देख तो लो,जो स्पीकर बन रहे,वो कंहा कंहा से हैं वोटर,दो जगह से मतदाता होना है अपराध,किस पर गिरेगी इसकी गाज,

कोटद्वार। जागरूक बनो आवाज उठाओ संस्था के संयोजक यशवीर आर्य ने कोटद्वार से निर्वाचित विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण की विधानसभा सदस्यता निरस्त करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि ऋतु खंडूड़ी भूषण दो प्रदेशों से मतदाता है। उनका नाम दिल्ली निर्वाचन आयोग की सूची के साथ ही उत्तराखंड निर्वाचन सूची में भी है। वे दो प्रदेशों की मतदाता हैं। वे 2017 व उससे पहले से जी 305, सौम विहार, आरकेपुरम, नई दिल्ली के पते पर रह रही थीं। वे पौड़ी की मतदाता कब बन गई। वे तो एक तरह से प्रवासी उत्तराखंडी हैं। दिल्ली की मतदाता सूची में उनका नाम ऋतु भूषण है लेकिन यहां पिता के नाम का लाभ उठाने के लिए ऋतु खंडूड़ी भूषण बन गई।

यह भी पढ़ें 👉  डेंगू अलर्ट: महंत इन्दिरेश अस्पताल ने कसी कमर,50 बेड का स्पेशल वार्ड तैयार

 

-दो प्रदेशों का मतदाता होना अपराध

आर्य ने कहा कि दो प्रदेशों का मतदाता होना अपराध है। इसलिए उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द की जाए और पिछले 5 वर्ष के वेतन भत्ते आदि भी वसूल किए जाए।

यह भी पढ़ें 👉  जीवनदायिनी:कोटद्वार में लगा इंदिरेश का महाआयुर्विज्ञान शिविर, 1803 मरीजों को मिला जीवनदायिनी परामर्श

-पौड़ी की मतदाता कैसे बनी इसकी जांच हो

आर्य ने कहा कि किस आधार पर इनका यहां वोट बनाया गया, किसके आदेश पर, किसके दबाब में, जिन्होंने पते का क्या प्रमाण दिया, आदि इसकी भी जांच हो

यह भी पढ़ें 👉  मंच:हर विधानसभा में होगी खेल प्रतियोगिता,युवाओं को मिलेगा मंच:धामी

 

48 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top