उत्तराखंड

बैरक में चल‌ रही थी शराब पार्टी, चौकी इंचार्ज समेत पूरी चौकी को सस्पेंड



उत्तराखंड पुलिस विभाग से एक गजब का मामला सामने आया है बता दें कि मामला उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली के पतरामपुर चौकी का है जहाँ बैरक में बाहरी लोगों को बुलाकर शराब पार्टी की गयी।पार्टी करने के बाद शराब के नशे में लोगों से उलझना और धक्का मुक्की करने के मामले में एसएसपी ने कड़ा एक्शन लेते हुए शराब के नशे में पाए गए एक सिपाही सचिन कुमार को सस्पेंड किया है। जबकि उसके साथ शराब पीने के बाद मौके से भागे दूसरे सिपाही सुभाष चौधरी और हंगामे में बीच बचाव नहीं करने पर निगरानी मुंशी अनिल को सस्पेंड किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  पहलः विधायक अग्रवाल ने गायत्री कलस्टर सिलाई यूनिट का उद्घाटन, 2000 महिलाओं को मिलेगा रोजगार

इतना ही नहीं तीन दिन से चौकी नहीं जा रहे चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा को सस्पेंड किया गया है। एसएसपी ने बताया कि सचिन का मेडिकल कराया गया। वो शराब के नशे में पाया गया था। एसएसपी ने बताया कि सचिन ने चार बाहरी लोगों के साथ बाजपुर कोतवाली में सम्मन तामिल की ड्यूटी में तैनात सुभाष को शराब पार्टी में बुलाया था।

यह भी पढ़ें 👉  अपराधः पौड़ी में कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को उतारा मौत के घाट

Most Popular

To Top