उत्तराखंड

कार्रवाई:खारास्रोत शराब की दुकान मे मैकडॉवेल व्हिस्की में मिलावट,कोर्ट ने ठोका रनावत पर जुर्माना



नई टिहरी। न्याय निर्णायक अधिकारी / एडीएम टिहरी की कोर्ट ने अंग्रेजी शराब में एथिल अल्कोहल की मात्रा मानकों से ज्यादा पाए जाने पर शराब विक्रेता और निर्माता कंपनी पर जुर्माना लगाया है।

 

मीडिया रिपोर्ट अनुसार एडीएम केके मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2021-22 में शिकायत मिली थी कि ढालवाला नरेंद्रनगर के खारास्रोत स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में बिक्री की जा रही मैकडॉवेल व्हिस्की में मिलावट की जा रही है। विभागीय टीम ने शराब का सैंपल भरा। लैब में इसकी जांच करने पर पाया गया कि अनुज्ञापी अरविंद सिंह रणावत की दुकान पर बिक्री की जा रही उक्त ब्रांड की व्हिस्की में एथिल अल्कोहल ज्यादा है।

यह भी पढ़ें 👉  बैठकः विधायक अग्रवाल ने कोतवाली ऋषिकेश के नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक के साथ की बैठक,  दिए ये निर्देश

 

कोर्ट ने बीते दिवस निर्णय देते हुए शराब विक्रेता पर 50 हजार रूपये का जुर्माना लगाया है। जबकि शराब निर्माण कंपनी बिंदेश्वरी एक्सिम प्रा. लि. ग्राम ददुआ, पो. सौड़ देवप्रयाग पर कोर्ट ने 1 लाख रूपये का जुर्माना लगाया है। कुल मिलाकर शराब निर्माता कंपनी और विक्रेता पर डेढ़ लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है। वंही लोगों ने निर्माता कम्पनी और विक्रेता पर अधिक से अधिक ठोस कार्रवाई करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  अपराधः पौड़ी में कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को उतारा मौत के घाट

Most Popular

To Top