40 महिला होमगार्ड स्वयंसेवकों ने लिया पिस्तौल प्रशिक्षण, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बांटे प्रमाण पत्र
By
Posted on
देहरादून। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान थानो (देहरादून) में 3 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2023 तक प्रदेश में प्रथम बार पिस्तौल प्रशिक्षण तथा फायरिंग अभ्यास लेने वाली 40 महिला होमगार्ड स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर उन्होंने अनआर्म्ड कॉम्बैट प्रशिक्षण हॉल का उद्घाटन करने के साथ ही विभागीय कॉफी टेबल बुक का अनावरण भी किया। इससे पहले अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को महिला होमगार्ड स्वयंसेवकों ने सलामी दी।