उत्तराखंड

नियम:इन महाशय के लिए कंहा गया उत्तराखंड पुलिस का नियम? पुलिस पर प्रश्नचिन्ह



केदारनाथ। चारधाम मंदिर परिसरों के 50 मीटर के दायरे में वीडियोग्राफी व रील्स बनाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। बकायदा पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने संबंधित जिला पुलिस प्रभारियों को आदेश जारी किए हैं। इसके बावजूद नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। भाजपा प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री रवि पाल ने केदारनाथ मंदिर दर्शन कर सोशल मीडिया पर गर्भगृह की कुछ फोटो शेयर की है। जिसके बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  गजबः देहरादून में फर्जी आईएएस बनकर किराए पर रहा युवक, 22 लाख की चपत लगाकर हुआ फरार

-कैसे मंदिर के अंदर पहुंचा मोबाइल
चारधाम मंदिर के आसपास तमाम पुलिसकर्मी रोजाना ऐसे कई लोगों पर कार्रवाई कर रहे हैं, जो मोबाइल का प्रयोग वीडियो बनाने या प्रतिबंधित क्षेत्र में फोटो खींचने के लिए कर रहे हैं। जबकि मुख्य सचिव इस बाबत आदेश जारी कर चुकी हैं। लेकिन अब बीजेपी के नेता ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं तो भला आम जनता पर इसका क्या असर होगा। भाजपा प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री रवि पाल ने केदारनाथ मंदिर दर्शन कर सोशल मीडिया पर गर्भगृह की कुछ फोटो शेयर की है।

यह भी पढ़ें 👉  अलर्टः देहरादून में डेंगू नियंत्रण एवं बचाव के लिए प्रशासन अलर्ट, कंट्रोल रूम स्थापित

हालांकि ठेठ पहाड़ी इस वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह फोटो जमकर ट्रोल हो रही है

Most Popular

To Top