फिर से बदलेगा उत्तराखंड का मौसम: शाम से होगा मौसम का रुख कई जगहों में


- उत्तराखंड में आज शाम से फिर करवट लेगा मौसम
देहरादून– उत्तराखंड में शुक्रवार को मौसम साफ रहा। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में धूप निकली जब कि शनिवार शाम से मौसम के फिर से करवट लेने के आसार हैं। मैदानी जिलों में कोहरा और पर्वतीय क्षेत्रों में पाले का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया-शनिवार शाम से कुछ पहाड़ी जिलों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। रविवार को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत व ऊधमसिंहनगर में ओलावृष्टि व बारिश की संभावना है। पांच फरवरी को भी मौसम ऐसा ही रह सकता है। शनिवार को दून में मौसम साफ रहेगा। सुबह हल्का कोहरा रह सकता है।




Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473