उत्तराखंड

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीएम धामी ने किया वृक्षारोपण , दिया ये संदेश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास परिसर में वृक्षारोपण किया। उन्होंने विश्व पर्यावरण दिवस की प्रदेशवासियों को शुभकामना दी। वहीं उन्होंने सहस्त्रधारा हेलीपैड के निकट सिटी पार्क में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत अनेक प्रजाति के पौधे लगाए गए।

यह भी पढ़ें 👉  आईएमए पासिंग आउट परेड में दिखा भारत-श्रीलंका की मित्रता का प्रतीक

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन पर्यावरण संरक्षण और जल स्रोतों को बचाने के लिए संकल्प लेने का दिन है। उन्होंने प्रदेशवासियों से जल संरक्षण में अपना योगदान देने का अह्वान किया। उन्होंने कहा कि हिमालय पर्वत की विश्व को स्वच्छ हवा और पानी देने में महत्वपूर्ण भूमिका है। पर्यावरण संरक्षण के लिए देवभूमि उत्तराखण्ड की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  Ahmedabad Plane Crash: सीएम धामी ने बैठक के दौरान मौन रखकर दी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि

वृक्षारोपण कार्यक्रम में शहरी विकास मंत्री  प्रेमचन्द अग्रवाल, विधायक उमेश शर्मा काऊ, निवर्तमान मेयर  सुनील उनियाल गामा, अपर मुख्य सचिव  आनंद बर्द्धन, उपाध्यक्ष एमडीडीए  बंशीधर तिवारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  संदीप चमोली ने सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप

The Latest

To Top