उत्तराखंड

MDDA VC बंशीधर तिवारी समेत कई अधिकारी को उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की तैयारियों को ससमय पूर्ण करने पर प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।



देहरादून। आवास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में विभागीय अधिकारियों को उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की तैयारियों को समय पूर्ण करने पर प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

मंत्री ने बताया कि हमारे पास इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को कम समय में पूरा करने का एक बड़ा चुनौती था, लेकिन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की उत्कृष्ट कार्यकुशलता के कारण, इन्वेस्टर्स समिट की तैयारी का कार्य समय पर संपन्न हो गया। मंत्री ने यह भी कहा कि निवेशकों के साथ एमओयू साझा करना, एमओयू की ग्राउन्डिंग का कार्य, और शहर के सौंदर्यीकरण के विभिन्न पहलुओं को विभाग के अधिकारियों ने समय पर पूर्ण कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हैरत:यंहा बेडरूम मे घुस गए दो बेज़ुबान,तबियत से किया नुकसान,जिम्मेदारो के बंद हैं आँख और कान,वीडियो

मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों के संबंध में किये गये कार्यों के प्रति आज आमजन के मन में एक भावना यही है कि अधिकारियों ने दिनरात कार्य कर समिट में अपना बहुमुल्य योगदान दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  कारगिल दिवसः मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने पूर्व सैनिकों को किया सम्मानित, बोले-सैनिक हमारे असली सुपरस्टार

मंत्री ने कहा कि यदि हम किसी लापरवाही के लिए अधिकारियों को सुधार हेतु निर्देशित कर सकते हैं तो भी अच्छा कार्य करने पर उन्हें सम्मानित भी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी जी-20 के सफल आयोजन हेतु भी अधिकारियों को सम्मानित किया गया था। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड श्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में आये इसके लिए विभाग के अधिकारी इसी मनोयोग से कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  हादसा: टिहरी के तोली गांव में भूस्खलन की चपेट में आया मकान, मां बेटी की मौत

इस अवसर पर उपाध्यक्ष, एमडीडीए, बंशीधर तिवारी, सचिव, एमडीडीए, मोहन सिंह बर्निया तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Most Popular

To Top