उत्तराखंड

भूकंप के झटकों से डोली उत्तराखंड की धरती, घरों से बाहर भागे लोग

Advertisement

उत्तराखंड में मंगलवार दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। दोपहर करीब दो बजकर 52 मिनट पर पहाड़ से मैदान तक भूकंप महसूस हुआ। राजधानी देहरादून समेत, श्रीनगर, उत्तरकाशी, टिहरी व पूरे कुमाऊं मंडल में भूकंप आया।इस दौरान करीब पांच सेकंड तक धरती हिलती रही। हालांकि अभी तक कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड निवेशक समिट 2023: सीएम धामी द्वारा आयोजन की तैयारियों में 'अतिथि देवो भव' के साथ समुचित व्यवस्था का निर्देश"

 

जानकारी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.5 रही। वहीं, भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे नेपाल में था। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों और कार्यालयों से बाहर निकल गाए। वाडिया इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ वैज्ञानिक डीके यादव के मुताबिक, दो बजकर 25 मिनट पर 4.9 मैग्नीट्यूड का पहला झटका आया। वहीं, दो बजकर 51 मिनट पर 5.7 मैग्नीट्यूड का दूसरा झटका महसूस किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को किया नमन

 

देहरादून में भूकंप के झटके महसूस हुए। इसके साथ ही ऋषिकेश और चमोली में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने दिखाया नेतृत्व, मेजबानी के लिए मुख्यमंत्री को सौंपा राष्ट्रीय खेलों का ध्वज

 

 

Most Popular

To Top