उत्तराखंड

उत्तराखंड में यहां भूकंप से डोली धरती, जानें तीव्रता और केंद्र




देहरादूनः उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां बागेश्वर जनपद के कपकोट में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। राहत भरी बात यह है कि कहीं से भी किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी ने किया शिक्षाविधाद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण को नमन

कपकोट में शनिवार दोपहर में करीब 12 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। बागेश्वर में पोथिंग के निकट आए भूकंप के झटके कुछ लोगों ने सीमांत चंपावत व लोहाघाट तक महसूस किए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कुछ सेकेंड के लिए दुकान, मकान की इमारतें हिलती महसूस हुई। फिर अचानक सब शांत हो गया।अनहोनी के मद्देनजर लोग घर, दुकान छोड़कर बाहर आ गए। वही रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता करीब 2.8 मापी गई।

यह भी पढ़ें 👉  मसूरी:पर्यटन नगरी मे किसी की है ये दबंगई,जनता उत्तरी सड़क पर,दोषी कौन? पर्यटन या निजी ठेकेदार 

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से पांच किमी अंदर था। चंपावत से भूकंप का केंद्र 298 किमी दूर था। एनसीएस के अनुसार भूकंप का असर लोहाघाट, चंपावत के साथ पंचेश्वर क्षेत्र तक रहा। तीव्रता कम होने की वजह से दूसरे या तीसरे माले पर बैठे लोगों को ही भूकंप का अहसास हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  श्रद्धा:भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था

Most Popular

To Top