उत्तराखंड

आरोप:ऋषिकेश में भिड़े भाजपा नेता और व्यापारी, बीच सड़क पर की मारपीट


ऋषिकेश। कोतवाली क्षेत्रअंतर्गत त्रिवेणी घाट चौक पर एक भाजपा नेता और मेडिकल स्टोर संचालक के बीच सड़क से वाहन हटाने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों के बीच मारपीट भी हुई। मामले मे पुलिस से शिकायत हुई है।

कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में मेडिकल स्टोर संचालक ने बताया कि शनिवार की सुबह वह त्रिवेणी घाट चौक स्थित अपनी दुकान पर पहुंचे। इस दौरान दुकान के बाहर भाजपा नेता गुप्ता की कार खड़ी दिखाई दी। जिसे सड़क से हटाने के लिए वह गुप्ता के ऑफिस गए। आरोप हैं कि उक्त नेता ने कार सड़क से नहीं हटाई और अपने भाई आलोक के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी दी, यही नहीं लाठी डंडों से हमला कर उसे घायल भी कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली के थराली में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में राज्य महिला आयोग ने दिखाई सख्ताई

वहीं दूसरी ओर गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जैन उनके ऑफिस आया और झगड़ा करते हुए उनके साथ छीना झपटी करते हुए हाथ से सोने की ब्रेसलेट छीन ली,जिसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  शोक:कलम के सिपाही को आख़री सलाम देने उमड़ा गंगा तट पर सैलाब

Most Popular

To Top