उत्तराखंड

चारधाम यात्रा सहित इन योजनाओं को  लेकर सीएम धामी ने की बैठक, दिए ये निर्देश




मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में चारधाम यात्रा, मानसखण्ड मंदिर माला मिशन, कैंचीधाम और पूर्णागिरी में विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा में हर साल श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि चारधाम यात्रा मार्गों और राज्य के तीर्थाटन और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थलों पर पार्किंग और मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित प्रस्ताव आवास विभाग को भेजे जाए तथा चारधाम यात्रा के चरम सीमा वाली अवधि में हर साल के लिए विशेष प्लान बनाया जाए। उन्होंने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल सेवा शुरू होने से पहले रेल मार्गों पर और कर्णप्रयाग एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में पार्किंग एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूरी कार्ययोजना के साथ कार्य किए जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बहार:पुष्कर राज मे नौकरियों की बहार, खुला रोजगार पिटारा

मुख्यमंत्री ने गढ़वाल और कुमाऊं कमिश्नर को चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत रूट डायवर्ट प्लान पर भी कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने शासन और प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसी मनोयोग के साथ चारधाम यात्रा को आगे भी सुव्यवस्थित रखना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 31 मई तक ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद रखे जाएं। उन्होंने कहा कि यात्रा के अनुरूप ऑफलाईन रजिस्ट्रेशन पर आगे निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कैंची धाम में और जाने वाले मार्गों में मूलभूत सुविधाओं के साथ पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था रखी जाए।

यह भी पढ़ें 👉  कार्रवाई:यंहा अचानक आ धमके DM,अधिकारी अलर्ट

मुख्यमंत्री ने कैंची धाम के लिए शटल बस सेवा शुरू करने एवं पूर्णागिरी में श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कैंचीधाम के लिए बाईपास भी प्रस्तावित है, मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के तहत कार्यों में तेजी लाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि गढ़वाल और कुमाऊं की कनेक्टिविटी को और मजबूत करने और पर्यटन तथा तीर्थाटन की दृष्टि से दोनों मण्डलों को श्रद्धालुओं से जोड़ने लिए रानीखेत और चौखुटिया क्षेत्र में होम स्टे और अन्य सुविधाओं को विस्तार देने पर कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा को सुगम और बेहतर बनाने के लिए ‘यात्रा समाधान’ मोबाइल एप्लीकेशन का प्रस्तुतीकरण भी किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र पहुंचे केदारनाथ धाम, यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

इस मोबाइल एप्लीकेशन का मुख्य उद्देश्य श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं एक ही प्लेटफार्म पर देना है। उन्होंने कहा कि इस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से यात्रा से जुड़े सभी पक्षकार बीकेटीसी, मंदिर प्रशासन, होटल, टूर ऑपरेटर्स, ट्रांसपोर्टस आपस में जुड़ सकेंगे। मुख्यमंत्री ने आईटीडीए और पर्यटन विभाग को निर्देश दिये कि इस मोबाइल एप्लीकेशन को और बेहतर बनाने के लिए कार्य किये जाए।

बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आर.के सुधांशु, डीजीपी अभिनव कुमार, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम,  शैलेश बगोली,  अरविन्द सिंह ह्यांकी,  सचिन कुर्वे, श्री दिलीप जावलकर, सचिव एवं गढ़वाल कमिश्नर  विनय शंकर पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Most Popular

To Top