उत्तराखंड

राम भक्तों को आमंत्रित कर अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त राष्ट्रभक्ति का जश्न

ऋषिकेश 05 जनवरी। निवर्तमान पार्षद शिवकुमार गौतम एवं मंडल मंत्री दीपक बिष्ट ने राम भक्तों के साथ अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त राम भक्तों को आमंत्रित किया। इस दौरान अक्षत कलश यात्रा का शान्ती नगर व बनखंडी में स्वागत किया गया। कलश के स्वागत के साथ जय श्री राम के नारे लगे। इस दौरान यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  एसजीआरआरयू में छात्रों ने समझीं एस.एस.आर.एवम् ई.एम.आर. की बारीकियां

गुरुवार को शांन्ती नगर व बनखंडी में आयोजित कलश यात्रा के दौरान राम भक्तों ने कहा कि 500 साल के लंबे संघर्षों एवं कई बलिदानों के बाद सत्य सनातन धर्म के प्रभु श्रीराम अयोध्या में बन रहे भव्य दिव्य नव्य मंदिर में 22 जनवरी को विराजमान होंगे। ।जो हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद स्वरूप पूजित अक्षत एवं श्रीराम मंदिर का चित्र भी वितरित किया।
इस मौके पर शिवकुमार गौतम दीपक बिष्ट, राजू नरसिंह, कमलेश जैन, उदित जिंदल, राहुल दिवाकर, सुरेंद्र कुमार, श्रीमती रमा गौतम, राजाराम भारद्वाज, कमलेश कनौजिया, आशु जायसवाल, शिवम गर्ग, जयपाल कश्यप,मेघ राम, कमलेश, जयपाल आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  एसजीआरआरयू के छात्र अनुराग का राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन

Most Popular

To Top