देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। सीएम धामी आज विधायक की शपथ लेने वाले है। कल से बजट सत्र शुरू होने वाला है। सत्र से के एक दिन पहले आयोजित हो रहे शपथ ग्रहण समारोह की विधानसभा सचिवालय ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। आज शाम चार बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। जिसमें कई बड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
बता दें कि मुख्यमंत्री धामी 2022 के विधानसभा चुनावों में खटीमा सीट से चुनाव हार गए थे। खटीमा से विधानसभा चुनाव हारने के बाद चंपावत उपचुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। सीएम धामी 55000 से भी ज्यादा वोटों के अंतर से रिकॉर्ड तोड़ कर जीत गए हैं। अब सीएम धामी आज विधायक की शपथ लेने वाले है। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरी हो गई है।
विधानसभा के सचिव मुकेश सिंघल ने बताया कि सोमवार को दोपहर एक बजे मुख्यमंत्री धामी सदस्य के रूप में शपथ लेंगे। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी उन्हें सदन में शपथ दिलाएंगी। विदित है कि विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार 14 जून से शुरू हो रहा है। सत्र के दौरान राज्य के बजट को पारित करने के साथ ही सरकार की ओर से कई विधायी कार्य भी कराए जाने हैं।
जिसके बाद शाम चार बजे विधानमंडल दल के नेताओं की बैठक चार बजे बुलाई गई है। दरअसल, सरकार पहले गैरसैंण में बजट सत्र करने जा रही थी, लेकिन फिर आखिरी समय पर सरकार ने अपना फैसला बदल दिया और सत्र का देहरादून में ही करने का निर्णय लिया। गैरसैंण में सत्र नहीं कराने पर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार कई सवाल खड़े किए है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि कांग्रेस सदन में जोरदार हंगामा करेगी।
वहीं 13 जून यानी आज शाम को सात बजे मुख्यमंत्री आवास पर बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक होनी तय हुई है। बैठक शामिल होने के लिए सभी विधायकों को आमंत्रित किया है। बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में बीजेपी विपक्ष के सवालों का कैसे जवाब देने है, इसको लेकर रणनीति बनाएंगी।