उत्तराखंड

दहशत:देवप्रयाग ब्लॉक मे गुलदार की दहशत,सकते मे ग्रामीण


देवप्रयाग में बीते कई दिनों से गुलदार की दहशत बनी हुई है। अपनी पत्नी के साथ जा रहे एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर दिया। इस दौरान व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। व्यक्ति को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  घोटाला:आर्म्स लाइट मे घोटाला.. यंहा हुआ खुलासा

पत्नी के शोर मचाने पर भागा गुलदार

मिली जानकारी के मुताबिक कुलसारी के शेर सिंह अपनी पत्नी के साथ देवप्रयाग जा रहे थे। इसी दौरान बागी हॉस्पिटल मोड़ पर गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। गुलदार के हमला करने पर शेर सिंह की पत्नी शोर मचाने लगी। पत्नी के शोर मचाने के कारण गुलदार वहां से भाग गया। हमले में शेर सिंह के पैर पर गहरे घाव लगे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शिविर:निशुल्क मल्टीस्पेश्यिलिटी स्वास्थ्य जांच शिविर में 221 रोगी हुए लाभान्वित

Most Popular

To Top