उत्तराखंड

दहशत:देवप्रयाग ब्लॉक मे गुलदार की दहशत,सकते मे ग्रामीण

देवप्रयाग में बीते कई दिनों से गुलदार की दहशत बनी हुई है। अपनी पत्नी के साथ जा रहे एक व्यक्ति पर गुलदार ने हमला कर दिया। इस दौरान व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। व्यक्ति को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  राजनीति:मुनिकिरेती मे बिजल्वाण को जनता का समर्थन,कहा जीत मेरी नहीं जनता की होगी

पत्नी के शोर मचाने पर भागा गुलदार

मिली जानकारी के मुताबिक कुलसारी के शेर सिंह अपनी पत्नी के साथ देवप्रयाग जा रहे थे। इसी दौरान बागी हॉस्पिटल मोड़ पर गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। गुलदार के हमला करने पर शेर सिंह की पत्नी शोर मचाने लगी। पत्नी के शोर मचाने के कारण गुलदार वहां से भाग गया। हमले में शेर सिंह के पैर पर गहरे घाव लगे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राजनीति:मुनिकिरेती मे बिजल्वाण को जनता का समर्थन,कहा जीत मेरी नहीं जनता की होगी

Most Popular

To Top