उत्तराखंड

अलकनंदा का रौद्र रूप, धारी देवी मंदिर जलमग्न, देखें

Advertisement

पौड़ी। उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। जगह-जगह से तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं। उधर, श्रीनगर व पौड़ी में जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। यहां अलकनंदा अपने रौद्र रूप में बह रही है। अलकनंदा नदी खतरे के निशान से काफी उपर पहुंच चुकी है। लिहाजा नदी तटों पर रहने वाले लोगों को अलर्ट पर रहने व नदी तटों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून से लौटे सीएम धामी ने इन्वेस्टर सम्मिट की तैयारियों की निरीक्षण की प्रक्रिया को यहाँ से मार्गदर्शन किया है।

आपको बता दें कि चमोली, रूद्रप्रयाग में हो रही भारी बारिश के चलते श्रीनगर गढ़वाल में अलकनंदा नदी पर बनें जी वी के जल विद्युत परियोजना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिसके कारण बांध से पानी छोड़ा जा रहा है। श्रीनगर स्थित धारी देवी मन्दिर के प्रांगण के आसपास जलबहाव पहुंच चुका है। वहीं बांध से पानी छोड़े जाने से नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, देवप्रयाग संगम घाट भी जलमग्न हो चुका हैय़

यह भी पढ़ें 👉  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में सोमवार से ओपीडी मुक्त

वहीं तोता घाटी के पास भूस्खलन होने से राजमार्ग बाधित हो गया है, जिसके चलते ऋषिकेश देहरादून की ओर जाने वाले यात्रियों को मलेथा से ही नरेंद्रनगर होते हुए डायवर्ट किया जा रहा है। वहीं बड़े वाहनों को मलेथा में रोका जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के अनुसार, मोदी की गारंटी ने भाजपा को मजबूत जीत के लिए सोलिड आधार प्रदान किया है

Most Popular

To Top