उत्तराखंड

Dehradun: मावलदेवता में बारिश से हाहाकार, पलक झपकते ही बिल्डिंग नदी में समाई, देखें वीडियो

देहरादून। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में तबाही की तस्वीरें सामने आ रही हैं। राजधानी देहरादून में भी बारिश का कहर देखने को मिला है। जगह-जगह जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। उधर, देहरादून के मालदेवता में फिर से बारिश का तांडव मचाया है। यहां दून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग देखते ही देखते जमींदोज हो गई। कॉलेज की पार्किंग में खड़ी कारें पानी में डूब गई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  कांवड़ियों की श्रद्धा का महासैलाब, नीलकंठ में आस्था का अभूतपूर्व संगम

गौर हो कि देहरादून के मालदेवता को पिछले साल भी आपदा का दंश झेलना पड़ा था। इस बार भी मालदेवता में तबाही मची है। दून डिफेंस कॉलेज के पास के नाले में आए तूफान के चलते कॉलेज की बिल्डिंग भर भराकर गिर गई। बताया जा रहा है कि दून डिफेंस कॉलेज की बिल्डिंग का एक किस्सा नाली के ऊपर बना हुआ था। उधर मालदेवता के अन्य हिस्सों में भी हालत खराब है जन जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त बताया जा रहा है। वही देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में भी भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है। कई जगह कॉलोनी में जल भराव के चलते पानी लोगों के घरों तक पहुंच चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत की पहली वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज परियोजना का सफल संचालन, THDC ने बढ़ाया देश का मान

Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473

The Latest


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473
To Top