उत्तराखंड

उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी बोले – आढ़त बाजार चौड़ीकरण देहरादून के विकास की रीढ़ बनेगा

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने आढ़त बाजार से तहसील चौक तक सड़क चौड़ीकरण परियोजना को नई गति दे दी है। परियोजना से जुड़ी परिसम्पत्तियों की रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस कार्य के लिए एमडीडीए ने मुख्य अभियंता एच.सी.एस. राणा और संयुक्त सचिव गौरव चटवाल को अधिकृत किया है। प्राधिकरण के अनुसार प्रभावित संपत्तियों के स्वामियों को उचित प्रतिकर और वैकल्पिक भूखंड उपलब्ध कराने की दिशा में पारदर्शी और व्यवस्थित प्रक्रिया अपनाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल की योजना बनी कारगर, राज्य स्थापना दिवस पर नहीं लगा जाम

एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि यह परियोजना देहरादून के केंद्रीय क्षेत्र में यातायात सुगमता के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नागरिकों के सहयोग से विकास कार्यों को गति दी जा रही है और सभी प्रभावितों के हितों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। वहीं, सचिव मोहन सिंह बर्निया ने बताया कि सहारनपुर चौक से तहसील चौक तक के क्षेत्र में बाईं ओर की संपत्तियों की रजिस्ट्री मुख्य अभियंता राणा करेंगे, जबकि दाईं ओर की संपत्तियों के लिए संयुक्त सचिव चटवाल को नामित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नेत्रदान आंदोलन को नया आयाम देगा श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का एमओयू

प्राधिकरण का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण से देहरादून शहर के यातायात प्रबंधन और सौंदर्यीकरण में व्यापक सुधार होगा। इस परियोजना के पूर्ण होने पर मुख्य बाजार क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा और शहर की आर्थिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल के आदेश का दिखा असर, देहरादून रहा जाम से पूरी तरह मुक्त
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top