उत्तराखंड

श्रीदेवसुमन विवि के कुलपति ने मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल से की मुलाकात

Advertisement

ऋषिकेश।  श्रीदेवसुमन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एनके जोशी ने क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की। इस दौरान कुलपति प्रो. जोशी ने डॉ. अग्रवाल को अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के लिए आमंत्रित भी किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023: नई ऊर्जा और रोजगार के संभावनाओं की ओर कदम

प्रो. जोशी ने बताया कि श्रीदेव सुमन विवि द्वारा भौतिक विज्ञान में उन्नति, समाजिक कल्याण को बढ़ावा देने तथा सतत विकास और एनईपी के विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश और विदेशों से बुद्धिजीवी वर्ग शामिल होंगे और अंतरराष्ट्रीय, विज्ञान के क्षेत्र के शिक्षा विदों द्वारा संगोष्ठी के विषय के संबंध में शोधपरक व्याख्यान देंगें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023: आवास विभाग द्वारा 10 हजार 500 करोड़ के निवेशों का ऐलान

प्रो. जोशी ने बताया कि श्रीदेव सुमन के ऋषिकेश कैंपस पर 15 सितंबर को प्रातः 11 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर कार्यक्रम का शुभारंभ कर मार्गदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: जल्दी होगा जहरीला धुआं मुक्त, सीएनजी बसों का होगा प्रवेश

Most Popular

To Top