उत्तराखंड

पैरवी:गढ़वाल को मिलने जा रही पंखों की रफ्तार! सांसद बलूनी ने हवाई कनेक्टिविटी के लिए ठोकी मजबूत पैरवी

नेशनल डेस्क। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल को हवाई सेवा से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए गढ़वाल से सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने बुधवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात की। उन्होंने मंत्री से विशेष आग्रह किया कि उड़ान योजना के तहत गढ़वाल के प्रमुख क्षेत्रों — रामनगर, लैंसडाउन, पौड़ी, गोपेश्वर और जोशीमठ को देहरादून से जोड़ने पर प्राथमिकता से विचार किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: शुरू से ही सवालों के घेरे में रही पंचायत चुनाव की तैयारी, आरक्षण संबंधित एक याचिका पर आज सुनवाई

बलूनी ने इस दौरान गौचर (चमोली) हवाईअड्डे के आधुनिकीकरण में आ रही अड़चनों का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया और इन समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की, ताकि क्षेत्र में निर्बाध हवाई कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही भाजपा के पर्यवेक्षक घोषित, विस क्षेत्रों में करेंगे प्रवास

सांसद बलूनी ने कहा कि गढ़वाल की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए हवाई संपर्क एक बेहद ज़रूरी आवश्यकता बन चुका है, जो न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा बल्कि आपातकालीन सेवाओं में भी मददगार साबित होगा।

यह भी पढ़ें 👉  हेमकुंट साहिब ट्रस्ट अध्यक्ष ने HOFF समीर सिन्हा से की शिष्टाचार भेंट

केंद्रीय मंत्री ने पूरे मामले में गंभीरता दिखाते हुए जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है।

यह पहल गढ़वाल क्षेत्र के लिए विकास के नए द्वार खोलने वाली साबित हो सकती है, जिससे न सिर्फ आवागमन सुगम होगा बल्कि पर्यटन और व्यापार को भी नई उड़ान मिलेगी।

 

The Latest

To Top