उत्तराखंड

स्वागत:परमार्थ अध्यक्ष ने UCC लागू करने को बताया शानदार पहल



ऋषिकेश। उत्तराखंड में यूनिफाॅर्म सिविल कोड विषय पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती पत्रकारों से मुख़ातिब हुए,उन्होंने युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस निर्णय को शानदार निर्णय बताया। कहा कि हमारे पास प्राकृतिक संसाधन सीमित है और जनसंख्या वृद्धि से संसाधनों पर जोर पड़ रहा है, समय से पहले समाप्त हो रहे हैं इसलिये एक सख्त कानून की जरूरत है। अब समय आ गया कि ’’हम दो हमारे दो और सब के दो! जिसके दो उसी को दो’’ नहीं तो हमारी आगे आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित नहीं हो सकता।

यह भी पढ़ें 👉  हादसा: टिहरी के तोली गांव में भूस्खलन की चपेट में आया मकान, मां बेटी की मौत

कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने से राष्ट्रीय अखंडता और लैंगिक न्याय को बढ़ावा मिलेगा। यह धार्मिक स्वतंत्रता और विविधता के लिये खतरा नहीं है बल्कि इससे एकता, एकरूपता और सद्भाव के वातावरण का निर्माण होगा। समान नागरिक संहिता से पूरे देश के लिये एक समान कानून के साथ ही सभी धार्मिक समुदायों के लिये विवाह, तलाक, विरासत, गोद लेने आदि कानूनों में भी एकरूपता प्रदान होगी और धार्मिक विभाजन को कम करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  समस्याः गंगोत्री हाईवे पर आया फिर भारी मलबा-बोल्डर, भटवाड़ी और गंगनानी के बीच हुआ बंद

Most Popular

To Top