उत्तराखंड

कार्रवाई:उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के आदेश पर ऋषिकेश मे सीलिंग की कार्रवाई, गलत निर्माण पर लगी लाख की सील

देहरादून। अवैध निर्माण पर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की कार्रवाई जारी है। एमडीडीए ने सोमवार को ऋषिकेश में हरिद्वार रोड पर इंडियन बैंक के सामने एक अनाधिकृत संपत्ति को सील कर दिया। यह संपत्ति सुनील ग्रोवर और शंभू पासवान की है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल ने दिखाई दून मैराथन को झंडी, 700 धावकों ने भरी दौड़ में ऊर्जा की उड़ान

यह कार्रवाई एसडीएम ऋषिकेश के आदेश पर की गई। इस दौरान एमडीएम के एई शशांक सक्सेना, जेई प्रिंस कुमार व संजय जगूड़ी और सुपरवाइजर वीरेंद्र खंडूरी के अलावा एम्स चैकी का पुलिस बल मौजूद था।

यह भी पढ़ें 👉  “मेरी योजना” पुस्तक से युवाओं को जोड़ने की पहल — एसजीआरआर विश्वविद्यालय में जागरूकता गोष्ठी आयोजित
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top