उत्तराखंड

ऋषिकेश: ’बिल लाओ ईनाम पाओ’’ योजना के तहत बांटे गए पुरस्कार,

ऋषिकेश: क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने ’बिल लाओ ईनाम पाओ’’ योजना के पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को स्मार्ट फोन, स्मार्ट वॉच तथा इयर पोड वितरित किये।

शुक्रवार को राज्य कर विभाग कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डॉ अग्रवाल ने बताया कि माह दिसम्बर, जनवरी, फरवरी के मासिक पुरस्कार वितरित किये गए हैं। बताया कि 01 सितम्बर, 2022 से 31 मार्च, 2024 तक कुल 86,905 उपभोक्ता पंजीकृत हुये हैं, जिनके द्वारा 6,39,057 बिल अपलोड किये गये हैं तथा जिनका कुल मूल्य रु0 269.50 करोड़ है। बताया कि यह आंकड़े दर्शाते हैं कि योजना को लेकर जनता में असीम उत्साह के फलस्वरूप उनके द्वारा अधिकाधिक बिलों को अपलोड किया गया है ।

डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश के विकास एवं कर संग्रह की वृद्धि में ’’बिल लाओ ईनाम पाओ’’ योजना सार्थक सिद्ध हुई है उन्होंने राज्य की समस्त जनता से खरीद पर बिल प्राप्त करते हुए राज्य के विकास तथा खुशहाली में योगदान देने की अपील की।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य द्वारा रु0 8297 करोड़ जीएसटी का अर्जन किया गया, जो कि गत वित्तीय वर्ष के सापेक्ष लगभग 13 प्रतिशत अधिक है। पुरस्कार वितरण समारोह में आरजे काव्या ने मंच का संचालन किया।

इस अवसर पर आयुक्त राज्य कर अहमद इकबाल, अपर आयुक्त राज्य कर बीएस नगन्याल, अनिल सिंह, अमित गुप्ता, पीएस डुंगरियाल, संयुक्त आयुक्त राज्य कर संजीव सोलंकी, एस एस तिरुवा, उपायुक्त राज्य कर जगदीश सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।

SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top