देहरादून। बीते कई दिनों से सियासी हलचल में चर्चाओं में रह रहे मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत ने आज कैबिनेट मीटिंग में एक सचिव को जमकर फ़टकार लगा दी। चर्चा बनी है कि प्रदेश कैबिनेट बैठक में एक बार चर्चाओं से लबरेज़ स्टेट फॉरवर्ड मिनिस्टर डॉक्टर हरक ने सचिव की जमकर क्लास लगाई।
मांजरा यह है कि मंत्री अपने क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेके लगातार राज्य एवम केंद्र की सरकार से प्रस्ताव पारित कराने को लेकर मेहनतकश बने हुये हैं। लेकिन सरकारी मशीनरी मिनिस्टर के आदेशों के बावजूद भी हीलाहवाली अपनाए हुए हैं। यही कारण है कि बैठक के दौरान मंत्री का उक्त विभागीय सचिव पर गुस्सा फूट पड़ा और सचिव को उक्त कार्य मे सकारात्मक परिणाम 9 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के दिन तक दिखाने की चेतावनी दे दी है।
सूत्रों की माने तो अधिकारियों के रवैये को लेकर मंत्री लंबे समय से सवाल खड़े करते रहें है,लेकिन अधिकारियों की कार्यप्रणाली है जो सुधरने का नाम नहीं ले रही। अब कैबिनेट दौरान मंत्री का सचिव को आड़े हाथ लेना यानी चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है।




Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473