देश

देश के कई हिस्सों में जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन, पथराव और आगजनी की सूचना,,

लखनऊः कानपुर से शुरू हुआ बवाल अभी पूरी तरह सुलझा भी नहीं था की देश के कई हिस्सों से फिर विरोध प्रदर्शन की खबरे आ रही है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों , रांची, कश्मीर, कर्नाटक, दिल्ली, कोलकत्ता, महाराष्ट्र  में जुमे की नमाज के बाद लोगों द्वारा कथित रूप से नारेबाजी और पथराव और कई जगह आगजनी की सूचना मिली है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सहारनपुर, मुरादाबाद और रामपुर में जुमे की नमाज के बाद जहां लोगों ने सड़कों पर नारेबाजी की वहीं लखनऊ के चौक इलाके में स्थित टीले वाली वाली मस्जिद के अंदर भी कुछ देर के लिए नारेबाजी हुई। वहीं प्रयागराज जिले के अटाला इलाके में पथराव की घटना के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

वहीं पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद उत्पन्न तनाव के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर में डोडा और किश्तवाड़ जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है, जबकि कश्मीर के कुछ हिस्सों में बंद जैसी स्थिति है। भद्रवाह तथा किश्तवाड़ शहरों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं। रांची के मेनरोड में नमाज के बाद लोगों ने जमकर बवाल काटा है। देखते-देखते भीड़ आक्रोशित हो गई और जमकर पत्थरबाजी हुई। डेली मार्केट के थाना प्रभारी अवधेश ठाकुर के सिर पर चोट लगी है।

तो वहीं बेलागावी शहर में फोर्ट रोड स्थित मस्जिद के नजदीक शरारती तत्वों ने नुपुर शर्मा के पुतले को बिजली के तार से बने फंदे से लटका दिया। पुलिस ने मामले में अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ समुदायों के बीच द्वेष पैदा करने और सामाजिक शांति भंग करने संबंधी धाराओं के तहत प्रथमिकी दर्ज की है।

 

73 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top