Advertisement
23 से 27 अगस्त को रांची झारखंड में आयोजित होने जा रही वाको इंडिया किक बॉक्सिंग संघ के द्वारा चिल्ड्रन, कैडेट, जूनियर नेशनल वाको इंडिया किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में तीर्थ नगरी ऋषिकेश के 8 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे सभी खिलाड़ी 21 अगस्त को रांची के लिए रवाना होंगे जिसमें टीम कोच शिवानी गुप्ता एवं टीम मैनेजर विपिन डोगरा के नेतृत्व में भाग लेगी जोकि वाको इंडिया किक बॉक्सिंग संघ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है ।
इस अवसर पर देवभूमि मार्शल आर्ट ट्रेनिंग सेंटर अध्यक्ष सत्यवीर सिंह तोमर, महासचिव अलक्षेंद्र सिंह, उत्तराखंड एमेच्योर किकबॉक्सिंग एसोसिएशन अध्यक्ष अरविंद कोटनाला, वर्किंग प्रेजिडेंट ओम प्रकाश मल, महासचिव सतेंद्र, प्रदीप कोहली एवम खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी।
