उत्तराखंड

बदरीनाथ धाम पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, भगवान बदरी विशाल की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद

Advertisement

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रविवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। इससे पहले शनिवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देहरादून पहुंचे। परेड ग्राउंड के खेल मैदान में उनका दिव्य दरबार लगा।

यह भी पढ़ें 👉  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में सोमवार से ओपीडी मुक्त

बदरीनाथ धाम पहुंचे ही यहां मंदिर समिति की ओर से उनका स्वागत किया गया। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि देवभूमि में कण कण में भगवान का वास है। इससे पूर्व रविवार को देहरादून के परेड ग्राउंड में आयोजित दिव्य दरबार में आचार्य धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि आज एक दिन का दरबार लगा। यह समय देहरादून के लिए कम है। हम जल्द ही देहरादून में पांच दिन का दिव्य दरबार लगाएंगे और देहरादून के पागलों का दम पिएंगे। इसके लिए बात हो गई है जल्द ही दरबार लगाया जाएगा। इस अवसर पर आयोजक निवृति यादव, अमित त्यागी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के अनुसार, मोदी की गारंटी ने भाजपा को मजबूत जीत के लिए सोलिड आधार प्रदान किया है

Most Popular

To Top