उत्तराखंड

धामी के निर्देश पर चौखुटिया CHC बनेगा 50-बिस्तरों वाला SDH, स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार

चौखुटिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में चौखुटिया क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। क्षेत्रवासियों के पिछले 14 दिनों से चल रहे आंदोलन और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली को देखते हुए सरकार ने 30-बिस्तरों वाले CHC को अब 50-बिस्तरों वाले SDH में परिवर्तित करने का निर्णय लिया है। इसका शासनादेश जारी हो चुका है और कार्यवाही शासन स्तर पर चल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नेत्रदान आंदोलन को नया आयाम देगा श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का एमओयू

महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल में प्रतिदिन 150 से 200 मरीज ओपीडी में आ रहे हैं। महिला चिकित्साधिकारी हर माह 30 से 35 गर्भवती महिलाओं का प्रसव कर रही हैं। अस्पताल में कुल 7 डॉक्टर कार्यरत हैं, जिनमें 3 महिला और 4 पुरुष डॉक्टर शामिल हैं, और एक दंत चिकित्सक भी मरीजों की सेवा दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  पैनेशिया हॉस्पिटल में राज्य आंदोलनकारी अमित ओबेरॉय का सम्मान, गूँजा उत्तराखंड गौरव का स्वर

इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर सरकार के सहयोग से चंदन डायग्नोस्टिक द्वारा प्रतिदिन लगभग 70 से 80 डायग्नोस्टिक टेस्ट निःशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल के आदेश का दिखा असर, देहरादून रहा जाम से पूरी तरह मुक्त
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top