उत्तराखंड

हैरत:DM सहाब से भी शराब की दुकान मे ले लिए गए शराब की बोतल पर अधिक पैसे

राजधानी। देहरादून में शराब और रेटिंग का मामला बेखौफ चल रहा है हर शराब की बोतल पर ठेके वाले ₹20 एक्स्ट्रा ले ही लेते हैं।

इसमें भी चौंकाने वाली बात यह है कि ठेका स्वामी या ठेके पर काम करने वाले लोगो को प्रशासन का डर नहीं हैं। और ये किसी एक ठेके की बात नहीं है देहरादून के हर शराब की दुकान पर आपकों ओवररेटिंग मिल जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  इतिहास:उत्तराखंड के जांबाजों ने खेलो मास्टर्स गेम्स में रचा इतिहास

विरोध करने पर ठेके वाले बोलते हैं कि जाकर आबाकारी अधिकारी से बात करो। गजब का साहस हैं इनका बेखौफ लूट मचाते हैं।

आज राजधानी देहरादून के डीएम सविन बंसल ने शराब ठेकों पर रेड की। डीएम खुद ही वाहन चलाकर चुपचाप ठेकों पर पहुंचे और खुलेआम होती ओवर रेटिंग खुद डीएम ने अपनी आंखो से देख ली।

यह भी पढ़ें 👉  गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेमिनार का भव्य समापन

डीएम के साथ में कोई स्टाफ नही था, खरीददार बनकर लाइन में लगकर मैकडाउल की बोटल खरीदी। सेल्स मैन ने 660 की बोतल, 680 रुपए में डीएम को बेची।

यह भी पढ़ें 👉  "श्रीमत भागवत कथा में श्री कृष्ण और रुकमणी का दिव्य विवाह, श्रद्धालुओं ने लिया अमृत रस का स्वाद"

अब ये गजब ही हो गया जब डीएम को ही ये लोग महंगी शराब बेचेंगे तो आम आदमी भला क्या करें

The Latest

To Top