उत्तराखंड

मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड राज्य का स्थापना दिवस शहीदों की याद में दीप जलाकर मनाया।



ऋषिकेश 09 नवंबर 2023 ।

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने उत्तराखंड राज्य का स्थापना दिवस शहीदों की याद में दीप जलाकर मनाया। उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों को पूरा करना हमारी धामी सरकार की प्राथमिकता है।

डॉ अग्रवाल ने अपने निवास पर उत्तराखंड आंदोलन के दौरान हुए बलिदानों का उल्लेख करते हुए कहा कि शहीदों ने राज्य में खुशहाली और विकास के जो सपने देखे थे। उन्हें पूरा करना धामी सरकार का कर्तव्य है।

यह भी पढ़ें 👉  घोषणाः सीएम धामी ने कारगिल विजय दिवस पर की चार बड़ी घोषणाएं, जानें

इस मौके पर उन्होंने दीप जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि इन 23 वर्षों में राज्य उन सपनों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी की धामी सरकार आंदोलनकारियों सपनों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  गजबः देहरादून में फर्जी आईएएस बनकर किराए पर रहा युवक, 22 लाख की चपत लगाकर हुआ फरार

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों के लिए राज्य की सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर ही अपनी रिपोर्ट स्पीकर को सौंप दी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अपनी कुर्बानी देने वाले आंदोलनकारी की ऋणी है।

यह भी पढ़ें 👉  संदेशः बागेश्वरधाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे परमार्थ निकेतन , कही ये बात

इस मौके पर डॉ अग्रवाल के परिजन व डॉ सुभाष गुप्ता उपस्थित रहे।

Most Popular

To Top