उत्तराखंड

लोकसभा चुनाव का बजा बिगुल,जेसीपी पार्टी अध्यक्ष ने चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

हरिद्वार। लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। जैसे जैसे लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे वैसे चुनावी सरगर्मियां तेज हो गयी हैं।
नए साल से एक दिन पहले रुड़की के आदर्शनगर स्थित गणपति बैंक्विट हॉल में जेसीपी पार्टी अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी व हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी भावना पांडे ने चुनावी बिगुल बजाते हुए अपने मुख्य चुनाव कार्यालय का विधिवत पूजा अर्चना के साथ उद्घाटन किया गया। वहीं रूड़की के विद्वान आचार्यों ने हवन पूजन कर विधिवत रूप से कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान भावना पांडेय ने कहा कि आज उन्होंने अपने लोकसभा के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया है। साथ ही साथ आज उन्हें विद्वान आचार्यों का आशीर्वाद मिल चुका है। उन्होंने कहा कि नए साल जे साथ परिवर्तन होगा और लोकसभा की जनता की वह आवाज बनकर उनके हितों की लड़ाई लड़ेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  संदीप चमोली ने सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप

The Latest

To Top