उत्तराखंड

Job box:पांच साल बाद खुला इस नौकरी का डिब्बा,पूरी जानकारी पढ़िए,खबर का सीधा आपसे संवाद,,,,

देहरादून। उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए यूकेपीएससी ने नई भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा उत्तराखंड सम्मिलित राज्य कनिष्ठ अभियंता सेवा परीक्षा के अंतर्गत विभिन्न विभागों में कनिष्ठ अभियंता (JE) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए यह विज्ञप्ति जारी की है। योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए 26 नवंबर से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन ही आवेदन की सुविधा मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही भाजपा के पर्यवेक्षक घोषित, विस क्षेत्रों में करेंगे प्रवास

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अनुसार इन पदों के लिए विस्तृत ऑनलाइन विज्ञापन भी आज यानी 26 नवंबर को ही जारी किया जाएगा। आयोग ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 दिसंबर 2021 को निर्धारित की है। आयोग के प्रभारी सचिव एसएल सेमवाल के अनुसार भर्ती से संबंधित सभी नियम, अर्हता और शर्तें आदि आयोग की वेबसाइट www.ukpsc.gov.in पर उपलब्ध विज्ञापन में उल्लेखित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हेमकुंट साहिब ट्रस्ट अध्यक्ष ने HOFF समीर सिन्हा से की शिष्टाचार भेंट

आयोग के प्रभारी सचिव एसएल सेमवाल ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि अभ्यर्थी आवेदन भरने से पूर्व विज्ञापन का भली-भांति अवलोकन कर ले। जिससे उन्हें बाद में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। वही परीक्षा की तिथि और प्रवेश पत्र की सूचना बाद में वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। बता दें कि जेई भर्ती की मांग को लेकर पिछले कुछ समय से बेरोजगार युवा लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके बाद इन पदों पर अब विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। वर्ष 2014-15 के बाद लम्बे समय बाद UKPSC ने इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार बंपर रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand: शुरू से ही सवालों के घेरे में रही पंचायत चुनाव की तैयारी, आरक्षण संबंधित एक याचिका पर आज सुनवाई
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The Latest

To Top