उत्तराखंड

ऋषिकेश में पार्किंग और नगर सौदर्यीकरण के लिए मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल के निर्देश, डीपीआर बनाने का आदेश

क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर ऋषिकेश में पार्किंग आदि के सम्बंध में वार्ता की। इस दौरान जल्द पार्किंग की डीपीआर बनाने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  श्री दरबार साहिब में उत्तरांचल प्रेस क्लब प्रतिनिधिमंडल ने टेका माथा

मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश में पार्किंग समस्या का निदान करना हमेशा उनकी प्राथमिकता में रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऋषिकेश में पार्किंग का जल्द निर्माण कराने के लिए जल्द डीपीआर बनाए, जिससे निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  गगनदीप सिंह बेदी उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य नियुक्त

इसके बाद डॉ अग्रवाल ने निर्देश दिए कि रायवाला से ऋषिकेश बाजार की ओर फ़साड़ योजना से कार्य किया जाए, जिससे नगर का सौदर्यीकरण किया जा सके। डॉ अग्रवाल ने यह भी निर्देश दिये कि हाईवे में डिवाइडरों के सौदर्यीकरण के लिए रंगाई तथा पौधे लगाए जाएं।

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU के छात्र उत्तम अग्रहरि ने बनाया योग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड

इस मौके पर उपाध्यक्ष वंशीधर तिवारी, सचिव मोहन सिंह बर्निया उपस्थित रहे।

The Latest

To Top