उत्तराखंड

यहां लगातार दूसरे दिन भी मिला गुलदार का शव, वन विभाग के फूले हाथ पांव

Advertisement

उत्तराखंड में चमोली के पोखरी क्षेत्र में सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी एक गुलदार मृत मिला। गुलदार का शव मिलने की सूचना से बन विभाग में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, केदारनाथ वन प्रभाग के नागनाथ पोखरी रेंज में पोखरी-रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर मयाणी गांव के समीप खेतों में पांच वर्षीय मादा गुलदार का शव मिला है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। रविवार को भी इसी मोटर मार्ग पर सड़क किनारे करीब एक वर्ष के गुलदार का शव पड़ा मिला था।

यह भी पढ़ें 👉  स्मार्ट समिट देहरादून: जिलाधिकारी सोनिका ने इन्वेस्टर समिट की तैयारियों के लिए एयरपोर्ट जौलीग्रांट से दिलाराम चौक तक निरीक्षण करते हुए निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्यों का मूल्यांकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन गुलदार का शव मिलने से वन विभाग के हाथ पांव फूल गए। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी इंद्र सिंह नेगी ने बताया कि वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पड़ताल की।

यह भी पढ़ें 👉  डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल: भारतीय जनता पार्टी की रिकॉर्ड मतों से जीत पर खुशी का एलान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, और राजस्थान विधानसभा चुनावों में

उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही गुलदारों की मौत के मामले में कुछ कहा जा सकता है। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर गुलदार का शव कब्जे में लिया गया है। गुलदार के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों गुलदारों के मौत का कारण सामने आ पाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी की जनसभा में कमल खिला, जिससे प्रधानमंत्री मोदी पर जनता का भरोसा और भी मजबूत हो रहा है।

Most Popular

To Top