उत्तराखंड

यहां लगातार दूसरे दिन भी मिला गुलदार का शव, वन विभाग के फूले हाथ पांव




उत्तराखंड में चमोली के पोखरी क्षेत्र में सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी एक गुलदार मृत मिला। गुलदार का शव मिलने की सूचना से बन विभाग में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, केदारनाथ वन प्रभाग के नागनाथ पोखरी रेंज में पोखरी-रुद्रप्रयाग मोटर मार्ग पर मयाणी गांव के समीप खेतों में पांच वर्षीय मादा गुलदार का शव मिला है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। रविवार को भी इसी मोटर मार्ग पर सड़क किनारे करीब एक वर्ष के गुलदार का शव पड़ा मिला था।

यह भी पढ़ें 👉  आम लोगों को सुलभ हो स्वास्थ्य सेवाएंः डॉ. धन सिंह रावत

क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन गुलदार का शव मिलने से वन विभाग के हाथ पांव फूल गए। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी इंद्र सिंह नेगी ने बताया कि वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पड़ताल की।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर:देर रात जिलों के DM बदले

उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही गुलदारों की मौत के मामले में कुछ कहा जा सकता है। केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर गुलदार का शव कब्जे में लिया गया है। गुलदार के शरीर पर चोट के निशान नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों गुलदारों के मौत का कारण सामने आ पाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  श्रद्धा:भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था

Most Popular

To Top