उत्तराखंड

डीएम पौड़ी ने कठुड़बड़ा गांव में लगाई रात्रि चौपाल, जनसमस्याएं सुनकर निराकरण के दिए निर्देश


पौड़ी। डीएम पौड़ी डॉ. आशीष चौहान ने जाखणीखाल में स्थित कठुड़बड़ा गांव में रात्रि चौपाल आयोजित की। इस दौरान लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही निराकरण के निर्देश दिए।

स्थानीय निवासियों ने दिव्यांग, वृद्धावस्था और अन्य पेंशन से संबंधित प्रकरण के बारे में डीएम को जानकारी दी। जिस पर डीएम ने समाज कल्याण विभाग को आवाश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  कार्रवाई:PWD बैजरो मे तैनात इंजीनियर विवेक सस्पेंड, निर्माण कार्यो मे लापरवाही बरतने के आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय गैंडखाल के भूगोल शिक्षक देहरादून संबद्ध हैं जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

ग्रामीणों ने गैंडखाल और आसपास के क्षेत्र में सड़क से स्लिप (मलवा) हटाने की मांग की। स्थानीय लोगों ने कठुड़बड़ा में ग्राम पंचायत निर्माण हेतु भूमि आवंटित करने और पंचायत भवन निर्माण की मांग रखी।

यह भी पढ़ें 👉  शिरकत:एचआईएमएस जौलीग्रांट में फार्माकोलॉजी विभाग की वर्कशॉप,159 मेडिकल के छात्रों ने की शिरकत

रात्रि चौपाल में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीएस बिष्ट, खंड शिक्षा अधिकारी द्वारिखाल डॉ. सुरेंद्र सिंह नेगी, एसडीओ रवि अरोड़ा, एसीएमओ पौड़ी डॉ. राजीव कुमार, एबीडीओ राजीव ध्यानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कार्मिक रात्रि चौपाल में उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार मेडिकल कॉलेज मे सीट बढ़ाने की मांग को लेकर आरआरपी हुई मुखर

Most Popular

To Top