उत्तराखंड

चर्चा: नीति आयोग की बैठक के बाद मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में शरीक हुए सीएम धामी, हुई ये चर्चा,,,

NITI आयोग की बैठक से फुरसत के बाद CM पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में शिरकत की.PM नरेंद्र मोदी और BJP-सरकार के दिग्गजों से मार्गदर्शन भी हासिल किया।

यह भी पढ़ें 👉  “मेरी योजना” पुस्तक से युवाओं को जोड़ने की पहल — एसजीआरआर विश्वविद्यालय में जागरूकता गोष्ठी आयोजित

मुख्यमंत्री परिषद की अहम बैठक में BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के साथ ही HM अमित शाह ने भी प्रधानमंत्री के साथ BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को Tips दिए और राजकाज चलाने का मार्गदर्शन किया.BJP के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) BL संतोष भी बैठक में थे.

यह भी पढ़ें 👉  डीएम सविन बंसल ने दिखाई दून मैराथन को झंडी, 700 धावकों ने भरी दौड़ में ऊर्जा की उड़ान

CM पुष्कर के Sunday को भी दिल्ली में कार्यक्रम हैं.वह सरकार और पार्टी के दिग्गजों से राज्य के विकास और योजनाओं के बाबत मुलाकात कर सकते हैं.उनके Monday को देहरादून लौटने की सम्भावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें 👉  गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में महर्षि दयानन्द पर राष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न, वैदिक विचारों से गूंजा सभागार
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top