उत्तराखंड

Breaking:सिंगर सुनिधि चौहान ने देहरादून वालों के लिए क्या पैगाम भेजा है,देखें वीडियो

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) के वार्षिक फैस्ट जैनिथ-2024 में धूम मचाने बालीवुड सिंगर सुनिधि चौहान आ रही है। उनका कार्यक्रम पहले 27 अप्रेल को तय था। परंतु वह शिरकत नहीं कर पाई। अब दो मई को उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसके लिए उन्होंने अपने फैन्स के लिए पैग़ाम भी भेजा है। उन्होंने कहा की वहकॉलेज के छात्र छात्राओं से मिलने के लिए उत्सुक हैं। वहीं विश्वविद्यालय की ओर से सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  राजनीति:मुनिकिरेती मे बिजल्वाण को जनता का समर्थन,कहा जीत मेरी नहीं जनता की होगी

देखें सुनिधि का वीडियो-

Most Popular

To Top