रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को किया निरस्त
देहरादून। उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है। बारिश के चलते कई जगह पर रेलवे ट्रैक पर पानी आने के चलते रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को निरस्त किया है। Uttarakhand rain train cancelled कई ट्रेनों के रूट्स में परिवर्तन किया है। रेलवे प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि इज्जतनगर मण्डल के खटीमा-बनबसा, शाही-पीलीभीत, शाहगढ़-माला एवं भोपतपुर-पीलीभीत रेल खण्डों पर भारी वर्षा एवं बाढ़ के पानी से यातायात बाधित होने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण कर दिया गया है।
• लालकुआं से 12, 14 एवं 16 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05328 लालकुआं-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त किया गया है।
• बरेली सिटी से 11, 13 एवं 15 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05327 बरेली सिटी-लालकुआं अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
• लालकुंआ से 11, 13 एवं 15 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05364 लालकुआं-मुरादाबाद अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
• मुरादाबाद से 12, 14 एवं 16 जुलाई, 2024 को चलने वाली 05363 मुरादाबाद-लालकआं अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
• 05329/05330 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
• 05385/05386 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
• 05339/05340 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
• 05321/05322 बरेली सिटी-टनकपुर-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
• 05311/05312 बरेली सिटी-पीलीभीत-बरेली सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
• 05391/05392 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
• 05381/05382 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
• 05417/05418 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
• 05395/05396 पीलीभीत-शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
• 05062/05061 टनकपुर-मथुरा-टनकपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 11 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
• 05097/05098 टनकपुर-दौराई-टनकपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 10 जुलाई, 2024 से अगले आदेश तक निरस्त रहेगी।
• 05060/05059 लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं विशेष एक्सप्रेस गाड़ी 11 एवं 18 जुलाई, 2024 को निरस्त रहेगी।