Big breaking:उत्तराखंड के दस अस्पताल फर्जीवाड़े मे पकड़े गए,पिक्चर अभी बाकी है,
By
Posted on
उत्तराखंड के 10 हॉस्पिटल को ईएसआई ने किया निलंबित सूची से बाहर किये गए मेडिकल संस्थान कर रहे थे चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों में घोटाला देखें, मरीजों के इलाज में धांधली करने वाले चिकित्सा संस्थानों के नाम
देहरादून। मरीजों के इलाज के नाम पर और घोटाला सामने आया है। काशीपुर के केवीआर, कृष्णा अस्पताल और कृष्णा मेडिकल सेंटर समेत उत्तराखंड के 10 हॉस्पिटल को ईएसआई ने गड़बड़झाला करने पर अधिकृत सूची से हटा दिया। ये चिकित्सा संस्थान मरीजों के उपचार में चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों / बिलों में गड़बड़ी कर रहे थे।
कर्मचारी राज्य बीमा योजना की निदेशक दीप्ति सिंह ने 4 मई को आदेश जारी कर फर्जीवाड़ा कर रहे इन दस अस्पतालों को निलम्बित कर दिया।