उत्तराखंड

बैंक:अप्रैल माह मे बैंक हॉलिडे की भरमार,निपटा लें जरुरी काम



नेशनल। मार्च का महीना खत्म होने की ओर है। अगले महीने यानी अप्रैल 2024 में कई त्योहार पड़ रहे हैं। ऐसे में बैकों की बंपर छुट्टियां होने वाली हैं। बैंक हॉलीडे के चलते कस्टमर्स के बैंकों से जुड़े काम पर असर पड़ सकता है। अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम करना है तो जल्द से जल्द निपटा लें ताकि बाद में पछताना ना पड़े। इससे पहले छुट्टियों की लिस्ट एक बार जरूर देख ले।

बता दें कि अगले महीने यानि अप्रैल में काफी छुट्टियां आने वाली हैं। अप्रैल, 2024 में अलग-अलग जोन में कुल 14 दिन बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, अगले महीने में कुल 11 दिन अवकाश रहेगा। इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. दरअसल, फरवरी माह में 4 रविवार पड़ रहे हैं। इसके साथ ही दूसरे व चौथे शनिवार की बैंक में छुट्टी होती है यानी ये 6 छुट्टी तो पूरे देश में तय हैं।ऐसे में आइए जानते हैं कि अगले महीने बैंक कब-कब बंद रहने वाले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  भर्ती- उत्तराखंड होमगार्ड भर्ती के मानकों में बदलाव, संशोधित विज्ञापन जारी 

1 अप्रैल, 2024: वित्तीय वर्ष के अंत में बैंक खाते बंद होने के कारण 1 अप्रैल को बैंक अवकाश रहेगा.
5 अप्रैल 2024: बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन और जुमात-उल-विदा के कारण श्रीनगर, जम्मू और तेलंगाना में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
7 अप्रैल 2024: रविवार के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
9 अप्रैल 2024: गुड़ी पड़वा/उगादी महोत्सव/तेलुगु नव वर्ष और पहली नवरात्रि के कारण बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
10 अप्रैल 2024: ईद के कारण कोच्चि और केरल में बैंक बंद रहेंगे.
11 अप्रैल 2024: ईद के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
13 अप्रैल 2024: दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
14 अप्रैल 2024: रविवार के कारण बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
15 अप्रैल 2024: हिमाचल दिवस के कारण गुवाहाटी और शिमला जोन में बैंक बंद रहेंगे.
17 अप्रैल 2024: श्री राम नवमी के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, पटना, रांची, शिमला, मुंबई और नागपुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
20 अप्रैल 2024: गरिया पूजा के कारण अगरतला में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
21 अप्रैल 2024: रविवार के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.
27 अप्रैल 2024: चौथे शनिवार की वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी.
28 अप्रैल 2024: रविवार के कारण बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा.

यह भी पढ़ें 👉  नुकसान: यमुनोत्री मे बारिश का कहर, हुआ भारी नुकसान, देखें तस्वीर

Most Popular

To Top