उत्तराखंड

गंगा में आस्था पर कलंक लगाने वालों के लिए बजरंग दल बना सबक

ऋषिकेश। उत्तराखंड मे भीषण गर्मी चरम पर है,ऐसे मे ऋषिकेश की गंगाघाटी पर पर्यटक उमड़ रहे हैं। ऋषिकेश के पर्यटन क्षेत्र मुनिकिरेती,तपोवन,लक्ष्मणझूला,रामझूला पर्यटकों से गुलजार हैं। इन्ही पर्यटकों के बीच गंगा की आस्था और निर्मलता को कलंकित करने के लिए यंहा आने वाले सैलानियों की कमी नहीं है। हिंदू संगठन और बजरंग दल ने ऐसे असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखना शुरू कर दिया है। बीते दिन पर्यटन क्षेत्र तपोवन मे गंगा तट पर बैठकर कुछ लोग शराब पीकर गंगा की आस्था को चोट पहुंचाने का काम कर रहे थे, जिन्हे बजरंगदल के लोगों ने घेर लिया और सबक सीखाने के लिए थप्पड़ भी लगा दिए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इस कार्रवाई की तारीफ बटोर रहा है।
वंही पुलिस प्रशासन द्वारा भी गंगा तट पर ऑपरेशन मर्यादा गतिमान है। जिसके तहत नशाखोरी और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी होती है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत की पहली वेरिएबल स्पीड पंप स्टोरेज परियोजना का सफल संचालन, THDC ने बढ़ाया देश का मान

Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473

The Latest


Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473
To Top