उत्तराखंड

नैनीताल में खराब सड़क बनी काल, 500 मीटर खाई में गिरा वाहन, 9 लोगों मौत



नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग में शुक्रवार की सुबह एक टैक्सी वाहन 500 मीटर खाई में गिर गई। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि चालक का नियंत्रण जीप से हट गया जिसके बाद जीप गहरी खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ा खेलः उत्तराखंड में यहां चल रहा था बड़ा खेल, ऐसे लगाई जा रही थी चपत

CM धामी ने जताया दुख

हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं बताया जा रहा है कि जीप में 11 लोग सवार थे। वाहन में सवार लोग पीपलपानी में शामिल होने जा रहे थे। सीएम धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  पहलः विधायक अग्रवाल ने गायत्री कलस्टर सिलाई यूनिट का उद्घाटन, 2000 महिलाओं को मिलेगा रोजगार

खराब सड़क बनी हादसे का कारण 

ग्रामीणों ने बताया कि आज शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे ये सड़क हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि एक जीप खाई में गिर गई। जीप करीब 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। ग्रामीणों ने खाई में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को ग्रामीण रेस्क्यू कर सड़क पर लाए। इन घायलों को अस्पताल भेजा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क सही नहीं होने के चलते वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय अध्यक्ष डी०पी० यादव का कार्यकर्ताओं ने ऐसे मनाया जन्मदिन, कही ये बात

Most Popular

To Top