उत्तराखंड

नैनीताल में खराब सड़क बनी काल, 500 मीटर खाई में गिरा वाहन, 9 लोगों मौत

Advertisement

नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग में शुक्रवार की सुबह एक टैक्सी वाहन 500 मीटर खाई में गिर गई। हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि चालक का नियंत्रण जीप से हट गया जिसके बाद जीप गहरी खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी की जनसभा में कमल खिला, जिससे प्रधानमंत्री मोदी पर जनता का भरोसा और भी मजबूत हो रहा है।

CM धामी ने जताया दुख

हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं बताया जा रहा है कि जीप में 11 लोग सवार थे। वाहन में सवार लोग पीपलपानी में शामिल होने जा रहे थे। सीएम धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में सोमवार से ओपीडी मुक्त

खराब सड़क बनी हादसे का कारण 

ग्रामीणों ने बताया कि आज शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे ये सड़क हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि एक जीप खाई में गिर गई। जीप करीब 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। ग्रामीणों ने खाई में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को ग्रामीण रेस्क्यू कर सड़क पर लाए। इन घायलों को अस्पताल भेजा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क सही नहीं होने के चलते वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून से लौटे सीएम धामी ने इन्वेस्टर सम्मिट की तैयारियों की निरीक्षण की प्रक्रिया को यहाँ से मार्गदर्शन किया है।

Most Popular

To Top