रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खोए और गुमशुदा अलग-अलग कंपनियों के 101 मोबाइल फोन बरामद कर मोबाइल स्वामियों को लौटाए । बरामद मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गयी है। मोबाइल स्वामियों ने एसओजी की भूरी-भूरी प्रसंशा की है।
ऊधमसिंह नगर के एसएसपी ने एसओजी टीम को जनपद के विभिन्न थानों में खोये एवं गुमशुदा मोबाइल फोनों को बरामद करने के निर्देश दिये थे। एसओजी टीम ने विभिन्न कम्पनियों के लगभग 101 मोबाइल फोन अलग-अलग स्थानों से IMEI NO. के आधार पर सुरागरसी पतारसी करते हुए सर्विलांस के माध्मय से बरामद किए।
बरामद मोबाइल फोनों की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गयी है। एसओजी के इन कार्यों की आम जनता और अधिकारियों ने भूरी-भूरी प्रसंशा की है। अपना खोया हुआ मोबाइल फोन वापस पाकर मोबाइल स्वामियों के चेहरों पर काफी खुशी देखने को मिली। सभी ने एसओजी का आभार व्यक्त किया।




Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473