उत्तराखंड

हाय क़ानून व्यवस्था : रुड़की में पार्षद के भाई को गोलियों से भूना


हरिद्वार। उत्तराखंड में कानून ब्यवस्था लगातार गिरती जा रही है। बदमाशों ने जो सोच लिया वो कर गुजर रहे है। रुड़की में बेखौफ़ बदमाशों ने भाजपा पार्षद के भाई को गोलियों से भून डाला जिसमे उनकी मौके पर ही मौत हो गईं बाइक सवार तीनो नकाब पोश बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। रुड़की के पनियाला रोड स्थित भाजपा पार्षद के छोटे भाई जोगिंदर पुत्र जगराम की बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हादसे के बाद लोगों की भीड़ सिविल अस्पताल में जुट गई। बताया गया है कि 40 वर्षीय जोगेंद्र पुत्र जगपाल पनियाला रोड स्थित अपने ऑफिस पर बैठे थे। जोगिंदर प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करता था।
बाइक सवार बदमाश उनके कार्यालय पर पहुंचे और उन्होंने जोगिंदर पर ताबड़तोड़ गोलियाँ चला दी। गोली लगने से जोगेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है। मृतक जोगेंद्र पार्षद गीता चौधरी के पति मांगेराम चौधरी के छोटे भाई हैं। एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि दीवार फाँदकर घर में घुसे तीन बदमाशों ने जोगिंदर नामक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ गोलियाँ चलाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली के थराली में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में राज्य महिला आयोग ने दिखाई सख्ताई

Most Popular

To Top