उत्तराखंड

Struggle: संघर्ष के समय रन छोड़ना रन छोड़ो की निशानी है:संदीप चमोली

देहरादून। कांग्रेस को छोड़ने वाले लोगों के खिलाफ कांग्रेस के तेज तर्रार प्रखर प्रवक्ता संदीप चमोली मुखर हो गए हैं। टीवी शो से लेकर अखबारों मे अपनी वाणी से विपक्ष और सरकार को घेरने वाले संदीप चमोली इन दिनों बेबाक तरीके से कांग्रेस को लेफ्ट करने वालों के खिलाफ उत्तर गए हैं, वह कहते हैं,

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में “खेलोत्सव-2025” का भव्य आगाज़, युवा जोश, ऊर्जा और अनुशासन से गूंजा विश्वविद्यालय परिसर

इसका सबसे सही उदाहरण वर्तमान में पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल जी ने दिया है जब कांग्रेस द्वारा उनको विधायक बनाया गया कैबिनेट मंत्री बनाया गया मंडी का अध्यक्ष बनाया गया देहरादून मेयर का चुनाव लड़ाया गया इसके बावजूद भी वह संतुष्ट नहीं हुए तो यह आप सत्य मानिए कि कोई अन्य दल उनको संतुष्ट नहीं कर सकता

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU के श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में हृदय उपचार में रचा गया इतिहास

लोकसभा चुनाव के महत्वपूर्ण समय में कांग्रेस पार्टी को धोखा देने का काम किया गया यह सोचने का विषय है कुछ ना कुछ तो ऐसा है जिसकी वजह से दिनेश अग्रवाल जी द्वारा भाजपा का दामन थामा गया सभी कांग्रेस

यह भी पढ़ें 👉  SGRRU में “खेलोत्सव-2025” का भव्य आगाज़, युवा जोश, ऊर्जा और अनुशासन से गूंजा विश्वविद्यालय परिसर


जन एकजुट होकर धर्मपुर विधानसभा में कांग्रेस को पहले से अधिक मजबूत करने का काम करेंगे और इस लोकसभा के चुनाव धर्मपुर विधानसभा से हमारे प्रत्याशी वीरेंद्र रावत जी को अधिक से अधिक मतों से जीतने का काम करेंगे

SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top