उत्तराखंड

पैठ:क्षेत्र मे अपनी खास पैठ बना रहे उमेश कुमार,जनता कर रही शुकराना

खानपुर विधायक उमेश कुमार इस समय गरीब लोगों के दिलों में विधायक नही बल्कि भगवान बनकर बस रहे है, ये हम नही क्षेत्र के ग्रामीण बोल रहे है। बता दे कि शुक्रवार को लक्सर के कुआंखेडा गांव मे संत शिरोमणि रविदास मंदिर का निर्माण कार्ये शुरू कराने विधायक उमेश कुमार पहुंचे थे, जहाँ ग्रामीणों द्वारा विधायक उमेश कुमार का जोरदार स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तर-क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हॉकी में गुरुकुल कांगड़ी का दबदबा, पटियाला को 3–0 से हराया

इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि उमेश कुमार विधायक नही गरीबों के प्रभु परमात्मा है, जिन्होंने गरीबों की आवाज को सुना, उन्होंने कहा उनके गांव में संत शिरोमणि भगवान रविदास का मंदिर नही था जिसका निर्माण कार्य खानपुर विधायक उमेश कुमार खुद अपने निजी खर्च से करा रहे है। वही विधायक उमेश कुमार ने बताया कि इस मंदिर के लिए ग्रामीणों ने उनसे चुनाव से पहले संपर्क किया था जिसके बाद उन्होंने मंदिर के लिए जमीन खरीद कर दी थी, जिसका कार्य वह नही कर पाए बीच में रुक गया हो या कोई भी कारण रहे हो जिसका निर्माण कार्य आज फिर शुरू करा दिया गया है जिसे शीघ्र ही पूरा करा लिया जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  एसजीआरआर विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय फेकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम, शोध क्षमताओं पर वैश्विक मंथन
SGRRU Classified Ad

The Latest

To Top