उत्तराखंड

हुड़ दबंग:ऋषिकेश मे भाजपा नेता की ये कैसी दबंगई, बीच सड़क कई फिट सड़क खुद गई,,पढ़ें मामला


देहरादून। मीडिया रिपोर्ट अनुसार अभी रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई सतीश नैनवाल के द्वारा प्रधान के साथ मारपीट का मामला थमा ही नहीं था कि अगले ही पल ऋषिकेश से भाजपा नेता मंदीप गुप्ता (काल्पनिक नाम) के भाई विजय गुप्ता (यह भी काल्पनिक नाम) ने सड़क ही खोद दी। नगर निगम क्षेत्र में स्थानीय नेता के भाई ने बीच सड़क पर मशीनरी लगवाकर बोरिंग का काम शुरू करवा दिया। इतना ही नहीं सड़क की खुदाई कर कई फीट अंदर तक बोरिंग के पाइप भी डाल दिए। इसी बीच किसी ने इसकी शिकायत नगर निगम को कर दी। शिकायत मिलते ही निगम की टीम मौके पर पहुंची और अवैध रूप से चल रही मशीनों को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं, नगर निगम के अधिकारी बोरिंग लगाने वाले शख्स के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दान:इस अस्पताल मे किया गया रक्तदान, सैकड़ो लोगों ने किया रक्तदान महादान

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह ऋषिकेश नगर निगम के अधिकारियों को एक सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया कि नगर निगम के ठीक सामने वाली गली में बिना परमिशन के एक शख्स मशीनों को लगाकर बोरिंग लगाने का काम कर रहा है। सूचना के आधार पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि दो भारी भरकम मशीन गली में खड़ी है, जो लगातार जमीन में ड्रिल कर अवैध रूप से बोरिंग लगाने के लिए खुदाई कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि:एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस हुआ निर्मल अस्पताल

वहीं, पूछताछ करने पर मशीन चला रहे मजदूर और मौके पर काम करवा रहे शख्स सरकारी जमीन पर बोरिंग लगाने की कोई परमिशन के बारे में सही जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद नगर निगम की टीम ने दोनों मशीनों को बंद करवा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  शोक:कलम के सिपाही को आख़री सलाम देने उमड़ा गंगा तट पर सैलाब

Most Popular

To Top