Uttarkashi Tunnel Rescue: 17 दिनों का इंतजार होगा खत्म, किसी भी वक़्त खुल सकती है टनल, एम्बुलेंस और NDRF मौजूद


सिलक्यारा सुरंग में मैन्युअल ड्रिलिंग लगभग पूरी हो चुकी है। उत्तरकाशी में टनल आर-पार हो गई है। पाइप मजदूरों तक पहुंच गया है। अब जल्द ही मजदूरों को बाहर निकालने का काम शुरू किया जाएगा। टनल के बाहर एंबुलेंस लगाई गई हैं। बचावकर्मियों ने विक्ट्री साइन दिखाया है। अंदर माता रानी का जयकारा हुआ है।
किसी भी वक़्त खुल सकती टनल
किसी भी वक़्त टनल खुल सकती है। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह सहित बड़े अधिकारी टनल के भीतर गए हैं। एनडीआरएफ के जवान भीतर जा रहे हैं। स्ट्रेचर, गद्दे और बेड टनल के भीतर ले जाये जा रहे हैं। टनल के अंदर एक एंबुलेंस लगा दी गई है। किसी भी वक्त मजदूरों को बाहर लाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।




Warning: Undefined variable $html in /home/u191003374/domains/thethpahadi.in/public_html/wp-content/plugins/custom-banners/custom-banners.php on line 473